- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अपर वर्धा जलाशय के खुले सात दरवाजे
अपर वर्धा जलाशय के खुले सात दरवाजे

डिजिटल डेस्क, मोर्शी(अमरावती)। अमरावती जिले के लिए वरदान साबित होनेवाले मोर्शी के मात्र 8 किमी. दूरी पर रहनेवाले अपर वर्धा जलाशय के 13 में से 7 दरवाजे 50 सेंमी खोले गए हैं। जिससे वर्धा नदी के किनारे केे सभी गांववासियों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए थे।
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से मूसलाधार बारिश के चलते अपर वर्धा जलाशय के पानलोट क्षेत्र में बड़ी मात्रा में बारिश होने से अपर वर्धा जलाशय में 1631 घनमीटर प्रति सेंकड पानी का बहाव शुरू है।ॉ जलाशय के निर्धारित क्षमता पूर्ण होने के चलते शुक्रवार शाम 7 बजे 13 में से 7 दरवाजे 50 सेंमी खोल दिए गए। अपर वर्धा जलाशय के 7 दरवाजे खोलने की खबर जिले में फैलते ही शनिवार और रविवार को दो दिन शासकीय अवकाश रहने से जलाशय से बहनेवाले झरनों का विहंगम नजारा देखने पर्यटकों की भारी भीड़ अपर वर्धा जलाशय परिसर में उमड़ेगी। मध्यप्रदेश से बहकर आनेवाली जाम नदी व माडू नदी में बाढ़ आने से दोनों नदियां उफान पर हैं।
जलाशय के जलसंग्रह में दो दिनों में भारी वृद्धि यह प्रमुख वजह है। अपर वर्धा जलाशय में विविध नदियों से आनेवाला पानी 6131 दलघमी क्यूसेक है और अपर वर्धा जलाशय की निर्धारित क्षमता 342.50 मीटर रखी है। शुक्रवार को जलाशय में 340.50 मीटर पानी जमा था। जलाशय फिलहाल 70 प्रतिशत भरा है। मोर्शी की उपविभागीय अभियंता मनाली नंदा गवली, मोर्शी के सहायक अभियंता गजानन साने, सुयोग वानखडे आदि बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए थे। जलाशय की निर्धारित जल क्षमता जुलाई माह में ही पूर्ण होने से अपर वर्धा जलाशय के 13 में से 8 दरवाजे शुक्रवार को पहली बार खोले गए हैं।
Created On :   22 July 2023 3:21 PM IST