- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विधायक ठाकुर को धमकानेवाले को मिली...
विधायक ठाकुर को धमकानेवाले को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिडे़ के खिलाफ पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा अपशब्द कहने पर यवतमाल के कैलाश सूर्यवंशी ने ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में कैलाश सूर्यवंशी ने गाडगेनगर थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद पुलिस ने कैलाश सूर्यवंशी पर प्रतिबंधक कार्रवाई की थी। देर रात एसीबी पूनम पाटिल ने कैलाश सूर्यवंशी को जमानत दी है।
11 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है : कैलाश सूर्यवंशी से पूछताछ करने पर बताया कि वह संभाजी भिडे़ का समर्थक है। यशोमति ठाकुर के अपशब्द कहने पर और ट्विटर के फॉलोअर बढ़ाने के लिए इस तरह की धमकी दी थी। पुलिस ने फिलहाल कैलाश सूर्यवंशी का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल की जांच की जा रही है। 11 अगस्त को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कैलाश के आत्मसमर्पण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म : ट्विटर पर यशोमति ठाकुर को धमकी देने के बाद गाडगेनगर थाने में कैलाश सूर्यवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आत्मसमर्पण को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Created On :   10 Aug 2023 1:25 PM IST