विभाजन विभीषिका पर भाजपा ने निकाली मूक पदयात्रा

विभाजन विभीषिका पर भाजपा ने निकाली मूक पदयात्रा
जयस्तंभ चौक के पास हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बंटवारे के बलिदान की संवेदनाओं का जतन करने हर वर्ष की तरह 14 अगस्त को भाजपा ने विभाजन की विभीषिका के रूप में मनाया। भाजपा के राजापेठ कार्यालय से मूक पदयात्रा निकाली जो राजकमल, श्याम चौक होकर जयस्तंभ चौक पर महात्मा गांधी पुतले के पास यात्रा का समापन किया। मूक पदयात्रा में भाजपा शहराध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे, जयंत डेहनकर, शिवराय कुलकर्णी, किरण पातुरकर, प्रशांत देशपांडे, गजानन देशमुख, संध्या टिकले, सतीश करेसिया, गंगा खारकर, रीता मोकलकर, लता देशमुख, राधा कुरिल, विवेक कलोती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मूक पदयात्रा 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान विभाजन से कई लोगों को यातनाअों की याद दिलाने निकाल गया। विभाज न में लाखों लोगों की जान चली गई थी। मूक पदयात्रा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का वेश सर्जेराव गलफट ने रखा। पदयात्रा में वनमाला सोनाेने, श्रीचंद तेजवानी, सदु पुंशी, राजीव राजदेव, आत्माराम पुरसवानी, अशोक नागवानी, संजय शादी, कोमल आहुजा, नरेश धामाई, विनय मोटवानी आदि उपस्थित थे।

Created On :   16 Aug 2023 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story