रोष: सरपंच गैरहाजिर, कुर्सी को पहनाया चप्पलों का हार

सरपंच गैरहाजिर, कुर्सी को पहनाया चप्पलों का हार
गांव की समस्या को लेकर बुलाई गई थी बैठक

डिजिटल डेस्क, अमरावती (दर्यापुर) | दर्यापुर तहसील की बड़ी ग्राम पंचायत है। विविध समस्याओं को लेकर स्थानीय नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ग्रामपंचायत प्रशासन परेशानियाें का निपटारा करने की बजाए मुंह फेरता नजर आ रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत येवदा की ओर से बैठक बुलाई थी। बैठक में सरपंच व आला अधिकारी व पदाधिकारी गैर हाजिर रहने से मामला बिगड़ गया। तब पंचायत के सदस्यों ने सरपंच की कुर्सी को चप्पलों का हार पहनाकर विरोध जताया और गांव की समस्याओं को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन आत्मदहन करने की चेतावनी दी है। ग्रामपंचायत में समस्याओं को लेकर 29 सितंबर को अनशनकर्ता , ग्रामपंचायत सचिव, सरपंच और पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के बीच बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित की थी। जिसमें पंचायत सदस्य, अनशनकर्ता सुयोग टोमरे उनके साथी और सचिव उपस्थित थे।

बताया जा रहा है कि सरपंच प्रतिभा माकोडे तबीयत खराब होने का कारण बताते हुए गैर हाजिर रहीं। जिससे अनशनकर्ताओं में आक्रोषित निर्मित हुआ। सरपंच प्रतिभा माकोडे की कुर्सी को चप्पलों का हार पहनाते हुए नारेबाजी की गई। इस समय गांव की समस्याओं को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन आत्मदाह का इशारा भी दिया गया। इस समय प्रदीप वडतकर, विलास केसर, एहसानुद्दीन रियाउद्दीन, पंकज कैकाडे, अहमद खान सुबेदार खान, प्रशांत चौधरी, युनुस शाह, नरेंद्र मानकर, नकुल सोनटक्के, श्याम ठाकरे उपस्थित थे ।

Created On :   30 Sept 2023 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story