अवैध धंधों पर लगाम : मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र पुलिस ने बैठक में बनाई रणनीति

अवैध धंधों पर लगाम : मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र पुलिस ने बैठक में बनाई रणनीति
अवैध धंधों पर शिकंजा कसने किया मंथन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले से सटे मध्यप्रदेश राज्य से अवैध तस्करी और अपराधों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र पुलिस ने बैठकर रणनीति बनाई है। अमरावती ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी के साथ अमरावती ग्रामीण पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अवैध धंधों पर शिकंजा कसने के लिए एकजुट होकर मंथन किया गया।

आगामी होनेवाले लोकसभा, विधानसभा चुनाव और त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए अंतरराज्यीय आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश पुलिस ने रणनीति तैयार की है। बुधवार को ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में बैतुल के पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक निरंजन सोनी, जिलाधीश अमन वीरसिंह बैस, अमरावती के पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन शिंदे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अमरावती जिले के विविध थाना क्षेत्रों के लगकर मध्यप्रदेश की सीमा है। कई बार गौवंश तस्करी, गुटखा तस्करी, अवैध शराब और घातक हथियारों की तस्करी होती देखी गई है। कई बार महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में वारदात होने के बाद आरोपी दूसरे राज्य की सीमा में पलायन करते देखे गए हंै।

जिससे जांच में कई तरह की बाधाएं निर्माण हुई है। ऐसे तस्करी के मामलों पर विराम लगने के लिए अधिकारियों ने चर्चा की। ताकि विविध चोर और बदमाशों की टोली के साथ-साथ तस्करों पर कार्रवाई की जा सके। बैठक में दोनों ही राज्य के पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे से संपर्क रख जांच में सहायता करने की बात कही। वहीं संबंधित सभी मुख्य मार्ग और जंगल परिसर में चेकपोस्ट लगाने का फैसला भी लिया गया है।


Created On :   29 Jun 2023 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story