- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रेल से कटा...
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रेल से कटा था युवक

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। चांदुर रेलवे तहसील के मांजरखेडा निवासी 23 वर्षीय युवक ने कुछ महीने पहले रेल के सामने आकर खुदकुशी कर ली थी। लेकिन युवक को बदनामी करने और रुपए को लेकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था। पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी तो मृतक के पिता ने 15 अगस्त को ग्रामीण पुलिस मुख्यालय कार्यालय के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी दी लेकिन सोमवार को चांदुर रेलवे पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसानेवाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के मांजरखेड निवासी प्रफुल धनंजय खोंडे का एक युवती के साथ प्रेमसंबंध थे। प्रेमिका प्रफुल के साथ अश्लील फोटो निकालकर वायरल कर बदनामी करने की धमकी देने लगी। जिसके बाद ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने लगी थी। मानसिक रूप से त्रस्त होकर प्रफुल खोंडे ने 15 मई की दोपहर रेलवे के सामने आकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके कुछ दिन बाद घरवालों को सारी हकीकत पता चली। प्रफुल के पिता धनंजय खोंडे ने चांदुर रेलवे थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने में अनाकानी कर रही थी। चार दिन पहले मृतक प्रफुल के पिता धनंजय खोंडे ने पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल को ज्ञापन सौंप चेतावनी दी कि अगर मामला दर्ज नहीं किया तो 15 अगस्त को पुलिस मुख्यालय के सामने आत्मदहन कर लूंगा। सोमवार को चांदुर रेलवे पुलिस ने मृतक के प्रेमिका के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   16 Aug 2023 1:21 PM IST