सोनी हत्याकांड : बागेश्वर सरकार का किरदार निभाने के कारण चर्चा में आया था मनोज सोनी

सोनी हत्याकांड : बागेश्वर सरकार का किरदार निभाने के कारण चर्चा में आया था मनोज सोनी
सकल हिंदू समाज ने की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। खोलापुरी गेट स्थित तारखेड़ा में शनिवार-रविवार की रात मनोज सोनी हत्याकांड का मामला दिनोंदिन गर्मा रहा है। मृतक मनोज सोनी के भाई कैलाश सोनी का कहना है कि कुछ दिन पहले शहर में राम नवमी की शोभायात्रा में मनोज ने बागेश्वर सरकार का किरदार निभाया था। इस झांकी को काफी पसंद किया गया था और उसके बाद से वह काफी चर्चा में था। इसे लेकर उसे टारगेट करने की आशंका जताई है। साथ ही सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी से मुलाकात कर मामले निष्पक्ष जांच करने की मांग की। मनोज सोनी हत्याकांड के भले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मामूली विवाद में मनोज की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

Created On :   6 July 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story