400 विद्यार्थियों को मिलेगा नया संसद व राष्ट्रपति भवन देखने का मौका

400 विद्यार्थियों को मिलेगा नया संसद व राष्ट्रपति भवन देखने का मौका
नवनीत राणा ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से चांदुर बाजार और अचलपुर तहसील के कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। चांदुर बाजार के 2 हजार 728 और अचलपुर तहसील के 3 हजार 675 मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों किया गया। विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह, सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संपूर्ण अमरावती जिले के 400 मेधावी विद्यार्थियों को अपने खर्च से देश की राजधानी दिल्ली ले जाकर नए संसद भवन (सेंट्रल विस्टा), राष्ट्रपति भवन व अन्य ऐतिहासिक स्थलों काे दिखाने की घोषणा सांसद नवनीत राणा ने की।

चांदुर बाजार के गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय के सभागृह में सत्कार समारोह में मंच पर सांसद राणा, तहसीलदार गीतांजलि घा, भास्करदादा टोम्पे, थानेदार बोंडे, पुलिस उपनिरीक्षक राऊत, विजय टोम्पे, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जीतु दुधाने, भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरलीधर माकोडे, प्रवीण तायडे, गोपाल तिरमारे, नंदकुमार बंड, मंदा पावडे, मनीष नांगलिया, अतुल रघुवंशी, प्राचार्य रामटेके, टिक्कु अहिर, पवन बैस आदि उपस्थित थे। प्रास्ताविक दुधाने ने किया। प्रवीण तायडे, गोपाल तिरमारे, भास्करराव टोम्पे ने मनोगत व्यक्त किया।

Created On :   20 July 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story