- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अब अवैध होर्डिंग लगानेवाले नेताओं...
अब अवैध होर्डिंग लगानेवाले नेताओं के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

डिजिटल डेस्क, अमरावती । महानगरपालिका की चेतावनी के बाद भी शहर के "नेताजी’ में कोई सुधार नहीं हुआ है। किसी "नेताजी’ का जन्मदिन हो या फिर नगर आगमन ,जगह-जगह अवैध तरीके से होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगा दिए जाते हैं। अब ऐसा करने पर मनपा ने उन पर एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है।
उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले ने चेतावनी के बाद सख्त आदेश दिए हैं कि अवैध होर्डिंग लगाने वालों को निश्चित रूप से एफआईआर की जाए। विशेष बात यह है कि पिछले दिनों आदेश का पालन नहीं हुआ लेकिन इस बार आदेश का अमल होने की संभावना दिख रही है।
हर माह मनपा हटाती एक हजार अवैध होर्डिंग : मनपा हर माह करीब 1 हजार अवैध होर्डिंग हटाती है। सबसे अधिक अवैध होर्डिंग राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ, इर्विन चौक, कैम्प रोड, मोर्शी रोड, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, सरकारी विश्राम गृह पर और उसके आसपास, बस स्टैंड रोड आदि जगह लगाए जाते हैं। “नेताजी’ आने के समय होर्डिंग लगे रहते हैं और उसके बाद मनपा के जोन अधिकारी उनको निकलवा लेते हैं। पिछले दिनों एक “नेताजी’ के आगमन के समय लगाए जा रहे होर्डिंग लगाने के तुरंत बाद रात में निकालने पर मनपा कर्मचारियों और राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया था।
Created On :   22 July 2023 5:24 PM IST