- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती पहुंचते ही नीरी ने किया...
अमरावती पहुंचते ही नीरी ने किया छत्री तालाब का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय सुकली कंपोस्ट डिपो से निर्माण होनेवाले प्रदूषण की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित नीरी (राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकीय अनुसंधान संस्थान) के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट गणेश काले अमरावती पहुंचे। अमरावती पहुंचते ही उन्होंने छत्री तालाब को भेंट दी। स्थिति का निरीक्षण किया। उसके बाद मनपा के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई। बैठक में मनपा के पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता इकबाल खान, स्वच्छता अधिकारी सीमा नेताम आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि इससे पूर्व 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट मेंं इस मुद्दें पर हुई सुनवाई के दौरान मनपा ने जो हलफनामा पेश किया। उसमंे मनपा ने सुकली कंपोस्ट डिपो से निकलनेवाले मेडिकल वेस्टेज का विस्तृत मुुल्यांकन नहीं किया था। जिससे सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ने मनपा को फटकार लगाई थी। अमरावती कंपोस्ट डिपो में 2010 से 2019 तक जमा हुए कचरे का व्यवस्थापन मनपा द्वारा ठीक तरीके से नहीं करने के कारण वसुंधरा फाऊंडेशन के अध्यक्ष गणेश अनासाने ने केंद्रीय हरित लवाद में शिकायत दर्ज की थी। जिस पर केंद्रीय हरित लवाद ने मनपा पर 47 करोड़ 25 लाख का जुर्माना ठाेका था। लेकिन मनपा के आर्थिक स्थिति कमजोर रहने का कारण बताते हुए मनपा ने 2020 में सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माने पर स्थगनादेश देते हुुए इस मामले पर सुनवाई आगे जारी रखी। अब मनपा को 47 करोड़ रुपए का जुर्माना भरना होगा। या फिर वह रद्द होगा। यह नीरी की रिपोर्ट पर निर्भर रहेगा।
Created On :   9 Aug 2023 12:35 PM IST