चार जगह पर सेंध लगानेवाले दो कुख्यात चोर गिरफ्तार

चार जगह पर सेंध लगानेवाले दो कुख्यात चोर गिरफ्तार
पुलिस ने 6 लाख 55 हजार का माल किया जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बुलढाणा के लाखनसिंह टांक और परभणी से चरणसिंह ने पूछताछ करने पर अमरावती जिले में चार चोरी की बात स्वीकार की। बता दें कि परतवाडा के सावली दत्तापुर में 29 जून की देर रात चोरों ने 2 लाख रुपए से अधिक का माल चोरी कर फरार हो गए थे। मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बुलढाणा के संग्रामपुर से लाखनसिंह गुरुचरणसिंह टांक और परभणी से चरणसिंह बादलसिंह जुनी को हिरासत में लेकर अमरावती लाया । पूछताछ करने पर अमरावती जिले में चार चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपियों के पास से 6 लाख 55 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

परतवाडा थाना क्षेत्र के सावली निवासी तुकाराम घनश्याम प्रजापति के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर 2 लाख 34 हजार रुपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की जांच करने में जुट गई थी। गोपनीय जानकारी पर पुलिस ने टांक और जुनी को हिरासत में लिया। जबकि उनका तीसरा साथी पुलिस आने की भनक लगने से भाग निकला। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने पर कड़ी पूछताछ की तब आरोपियों ने टीकाराम प्रजापति के घर में चोरी करने के अलावा पथ्रोट स्थित राहुल जयस्वाल की देसी शराब की दुकान से 94 हजार रुपए का माल चोरी कबूल किया। उसी रात गणेश रानवारे की 1 लाख 70 हजार की कार चोरी कर फरार हो गए थे। 28 जून को तिवसा की एक देसी शराब दुकान में भी आरोपियों ने चोरी की थी। दोनों आरोपियों ने चार चोरी की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास से 6 लाख 55 हजार का माल जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, सचिन पवार, संजय शिंदे, त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, युवराज मानमोठे, सचिन मिश्रा, सागर नाथे, स्वप्निल तंवर, रवींद्र वरहाडे, सैयद अजमत, निलेश डांगोरे, सुधीर बावणे, अमोल केंद्रे ने की है।

Created On :   10 Aug 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story