विपक्ष राजनीति करने महिलाओं के साथ झूठी सहानुभूति न दिखाए : राणा

विपक्ष राजनीति करने महिलाओं के साथ झूठी सहानुभूति न दिखाए : राणा
मातृशक्ति की अस्मिता का दुरुपयोग न करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विपक्ष अपनी राजनीति करने के लिए महिलाओं के प्रति झूठी सहानुभूति न दिखाए। मातृशक्ति की अस्मिता का गलत उपयोग न करे। यह बात सांसद नवनीत राणा ने संसद में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में कही।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करना है। उद्धव ठाकरे की सरकार ने एक महिला को हनुमान चालीसा पढ़ते समय देशद्रोह के मामले में एक सांसद महिला को जेल में डाल दिया था। मणिपुर - मणिपुर चिल्लाने वाला विपक्ष अब तक चुप क्यों था ? उस समय महिला के प्रति सहानुभूति कहां थी ? राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप रहने वाले मणिपुर की घटना भुनाकर संसद का समय बर्बाद कर रहे हैं। इंडिया नाम का दुउर्पयोग कर विरोधियों ने आघाड़ी तैयार की है ,जबकि असली इंडियन लोगों ने ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जिससे देश-विदेश में भारत का गौरव बढ़ रहा है और यही विपक्ष को खटक रहा है।

एक सांसद होने के साथ ही महिला होकर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार का हमेशा विरोध करती हूं लेकिन स्वार्थ की राजनीति के लिए महिलाओं के अत्याचार की घटनाओं को भुनाना सभी महिलाओं का अपमान है। मणिपुर की घटना के 3 माह पहले के वीडियो संसद अधिवेशन के ठीक पहले वायरल करने वालों पर कार्रवाई हो और सूत्रधारों की भी जांच की जाए।

Created On :   9 Aug 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story