- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नकली बीज मामला : पकड़ा गया बालाजी...
नकली बीज मामला : पकड़ा गया बालाजी एग्रो एजेंसी का संचालक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नकली बीज बेचने के मामले में पुलिस ने बालाजी एग्रो एजेंसी के संचालक गणेश प्रेमराज राठी व उमेश प्रेमराज राठी को गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह कृषि विभाग के उड़नदस्ते ने शिरखेड थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले नेरपिंगलाई स्थित बालाजी एग्रो एजेंसी पर छापा मारकर प्रतिबंधित बीज बड़ी मात्रा में जब्त किया था। इस बीज के सैंपल्स भी कृषि विभाग ने जांच के लिए भेजे थे। यह बीज बोगस रहने की बात स्पष्ट हो जाने पर कृषि विभाग के अधिकारी ने शिरखेड पुलिस थाने में एफआईआर दाखिल किया था। जिस पर पुलिस ने बालाजी एग्रो एजेंसी के संचालक गणेश प्रेमराज राठी व उसके भाई उमेश प्रेमराज राठी (दोनों भांबोरा निवासी) को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय ने उन्हें तीन दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है। यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी निलेश पांडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत कडूकर, मनोज कलस्कर, वैभव घोगरे, पंकज चौधरी तथा जिला कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, राहुल सुभाष चौधरी आदि ने की।
Created On :   17 Jun 2023 2:36 PM IST