21 पीआई, 12 एपीआई और 13 पीएसआई के तबादले

21 पीआई, 12 एपीआई और 13 पीएसआई के तबादले
10 पुलिस थानों से इधर-उधर हुए कर्मी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय का कार्यभार संभालने के बाद शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आनेवाले नियंत्रण कक्ष से लेकर तो आर्थिक अपराध शाखा, अपराध शाखा, साइबर सेल तथा शहर के 10 पुलिस थाने में कार्यरत 21 पुलिस निरीक्षक, 12 सहायक पुलिस निरीक्षक व 13 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादले किए है। जिसमें गाडगेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले को अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा ट्राफिक पश्चिम के निरीक्षक राहुल आठवले को क्राइम ब्रांच के दल-2 (प्रशासन) का प्रमुख बनाया गया है।

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने शहर पुलिस आयुक्त पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बड़ी संख्या में पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों के तबादले किए है। पुलिस आयुक्त द्वारा किए गए तबादलों में नागपुरीगेट के थानेदार पंुडलिक मेश्राम को कल्याण शाखा में स्थानांतरित किया गया। राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे को ट्राफिक पश्चिम, कल्याण शाखा के गजानन गुल्हाने को गाडगेनगर के थाना प्रभारी बनाया गया। विशेष शाखा के अनिल कुरलकर को नागपुरीगेट थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पश्चिम ट्राफिक पश्चिम के राहुल आठवले को क्राइम ब्रांच पथक-2, राजापेठ के दुय्यम निरीक्षक विजयकुमार वाकसे को सिटी कोतवाली प्रभारी, गाडगेनगर के पीआई आसाराम चोरमले को क्राइम ब्रांच, खोलापुरीगेट के थानेदार गजानन तामटे को साइबर सेल में भेजा गया। वहीं साइबर सेल के प्रभारी सीमा दातालकर को राजापेठ का थानेदार बनाया गया। कोतवाली थाने के पीआई रमेश ताले को खोलापुरीगेट तथा फ्रेजरपुरा के दुय्यम निरीक्षक नितीन मगर को बडनेरा थाना प्रभारी कायम किया गया।

बडनेरा के पीआई बाबाराव अवचार को विशेष शाखा तथा गाडगेनगर के रेखा लोंढे को महिला सेल में लाया गया है। खोलापुरीगेट के दुय्यम निरीक्षक नीलेश करे को गाडगेनगर, महिला कक्ष की ज्योति विल्हेकर को सिटी कोतवाली, गाडगेनगर के दुय्यम निरीक्षक पुनित कुलट को राजापेठ, फ्रेजरपुरा के निशांत देशमुख को नियंत्रण कक्ष, नांदगांवपेठ के हनुमंत डोपेवाड को फ्रेजरपुरा, क्राइम ब्रांच के वैभव पानसरे को गाडगेनगर, राजापेठ के स्वाती पवार को खोलापुरीगेट तथा नियंत्रण कक्ष की रिता उईके को आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया है। सहायक पुलिस निरीक्षक में क्राइम ब्रांच के पंकजकुमार चक्रे को नांदगांवपेठ, खोलापुरीगेट के सोनूताई झामरे को राजापेठ, पश्चिम ट्राफिक के वीरेंद्र केदारे को फ्रेजरपुरा, रिडर ब्रांच के मनीष वाकोडे को क्राइम ब्रांच, फ्रेजरपुरा के सोनाली मेश्राम को गाडगेनगर, नियंत्रण कक्ष के महेंद्र इंगले को क्राइम ब्रांच, नियंत्रण कक्ष की मेघाली गावंडे को बडनेरा, गाडगेनगर के महेश इंगोले को साइबर सेल, सिटी कोतवाली के सुमेध सोनोने को नागपुरीगेट, साइबर सेल के रवींद्र सहारे को फ्रेजरपुरा, रिडर ब्रांच की शीतल हिरोले को फ्रेजरपुरा व वलगांव के सत्यवान भुयारकर को यातायात शाखा में भेजा गया है। इसी तरह 13 पीएसआई के तबादलों में गाडगेनगर की शुभांगी मयतकर को खोलापुरीगेट, गाडगेनगर के पंकज ढोके को बडनेरा, राजापेठ की आरती गवई को नियंत्रण कक्ष, कोतवाली के सुदाम आसोरे को गाडगेनगर, फ्रेजरपुरा के दत्ता नरवाडे को सिटी कोतवाली, राजापेठ के राहुल महाजन को फ्रेजरपुरा, राजापेठ के गजानन कोठेवाडे को गाडगेनगर, क्राइम ब्रांच के नरेशकुमार मुंढे को राजापेठ, वलगांव के विजय गिते को फ्रेजरपुरा और जलद कृति दल के विनोद चव्हाण को राजापेठ, गाडगेनगर के सचिन मोकोडे को नागपुरीगेट, फ्रेजरपुरा के भारती मामनकर को वलगांव तथा नागपुरीगेट की प्रणित पाटील को जलद कृति दल में बतौर पुलिस उपनिरीक्षक तबादले पर भेजा गया है। उन्हें तत्काल अपने नए कार्यस्थल का कार्यभार संभालने के निर्देश भी पुलिस आयुक्त ने दिए है।

Created On :   1 July 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story