- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पापड़, मसाले बेचने के बहाने माल...
पापड़, मसाले बेचने के बहाने माल उड़ाने वाले पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर के विविध इलाकों में मसाले पापड़ बेचने के बहाने से सुनसान इलाकोंं के घरों की रेकी करने के बाद बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनके गले से चेन और मंगलसूत्र चुराने वाले शातिर चेन स्नेचर को राजापेठ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम पार्वती नगर निवासी मनीष अनिल जोशी (30) बताया गया है। पूछताछ में आरोपी मनीष जोशी ने शहर में चार वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है तथा आरोपी के पास से 2 लाख 13 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सोमवार को आयोजित पत्र परिषद दी। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि राजापेठ थाना क्षेत्र के गंगोत्री नगर, अंबा विहार में दो चेन स्नेचिंग के मामले सामने आए थे। जिसे लेकर पुलिस आरोपी की तलाश करने मंे जुटी थी। राजापेठ पुलिस ने रविवार को दोपहर में मनीष जोशी को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ करने पर मनीष जोशी ने राजापेठ के दोनों चेन स्नेचिंग के अलावा गाडगेनगर और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। इसके पहले आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज था। लेकिन कभी पुलिस के हाथ नहीं आया और भी कई चेन स्नेचिंग के मामलों का खुलासा होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में आगे की जांच शुरू है।
Created On :   16 Aug 2023 1:42 PM IST