- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 4 हजार की घूस लेते सरपंचपति पकड़ा
रिश्वत: 4 हजार की घूस लेते सरपंचपति पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्राम पंचायत माऊली जहागीर के ठेकेदार से 26 सितंबर को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए सरपंच ने 5 हजार रुपए की मांग की। मामले की शिकायत मोर्शी निवासी ठेकेदार ने एसीबी से कर दी। मामले में एसीबी ने महिला सरपंच प्रीति बुंदिले के पति मनोज बुंदिले को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माऊली जहागीर में 15 वां वित्त आयोग में ठेकेदार ने दो काम किए। ठेकेदार का भुगतान होने के बाद सरपंच पति मनोज ने बार-बार फोन कर 5 हजार रुपए की मांग की। पैसे न देने पर अगली बार ग्राम पंचायत माऊली जहागीर में काम न करने देने और काम पूरा करने पर प्रमाण-पत्र पर सरपंच बुंदिले के साइन और सील नहीं लगाने की बात कही। 26 सितंबर को पंचों के सामने मामले की जांच की गई। जिसमें सामने आया कि 5 हजार रुपए मांगने वाला आरोपी 4 हजार रुपए स्वीकारने पर मान गया। मामले में महिला सरपंच प्रीति बुंदिले ने रिश्वत के लिए प्रोत्साहन किया और पति बुंदिले को रिश्वत देने की बात कही। इस दौरान सरपंच पति को 4 हजार रुपए स्वीकारते पकड़ लिया। सरपंच प्रीति बुंदिले और उसके पति मनोज बंुदिले के खिलाफ माऊली जहागीर में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात शुरु थी।
Created On :   29 Sept 2023 3:57 PM IST