- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- धारणी के फॉरेस्ट डिपो परिसर में...
धारणी के फॉरेस्ट डिपो परिसर में मिली लापता विद्यार्थी की लाश

By - Bhaskar Hindi |29 July 2023 2:43 PM IST
तीन दिन से था गायब
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के धारणी के प्रभाग नं. 8 डाबर मोहल्ला परिसर में रहनेवाले 16 वर्षीय अनुराग हरिराम झरेकर नामक छात्र की फॉरेस्ट डिपो परिसर में लाश पाई जाने से सनसनी मच गई । खबर मिलते ही विधायक राजकुमार पटेल ने घटनास्थल को भेंट दी और मृत छात्र के परिजनों की सांत्वना की। उल्लेखनीय है कि अनुराग के परिजनों ने 26 जुलाई को उसके लापता हो जाने की सूचना पुलिस को दी थी। शुक्रवार को सुबह फाॅरेस्ट डिपो परिसर के कुएं में अनुराग की लाश मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मृत व्यक्ति के शरीर पर रहनेवाले कपडे और चप्पल के आधार पर परिजनों ने लाश की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा कर शव कोपोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। धारणी पुलिस ने फिलहाल यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है।
Created On :   29 July 2023 2:43 PM IST
Tags
Next Story