- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- ठेले पर कचरा रखकर मनपा पहुंचे...
ठेले पर कचरा रखकर मनपा पहुंचे शिवसैनिक

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती मनपा क्षेत्र की विविध समस्याओं को लेेकर शिवसेना उध्दव ठाकरे गुट ने पुराने अंदाज में सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर इस ओर मनपा प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया। शिवसैनिकों ने हाथगाड़ी पर कचरा रखकर ढोल-ताशे की गूंज के साथ राजापेठ से मनपा कार्यालय पर मोर्चा निकालकर कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा-कचरा फेंककर प्रशासन के कामकाज का निषेध किया। इस समय मनपा प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस मोर्चे में बड़ी संख्या में शिवसैनिक सहभागी हुए । यही नहीं महिलाएं कचरे की हाथगाड़ी धकेलते हुए इस आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल हुईं। इस दौरान कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पुलिस ने शिवसैनिकों को रोका तो पुलिस अौर शिवसैनिकों के बीच शाब्दिक विवाद हुआ जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई।
आंदोलनकर्ताओं ने कहा कि अमरावती मनपा क्षेत्र में पिछले छह वर्षों से अनेक समस्याएं निर्माण हुई है। इनमें से पांच साल तक मनपा पर भाजपा की सत्ता थी और पिछले एक साल से प्रशासक राज चल रहा हैं। प्रशासन के लापरवाह कामकाज के चलते मनपा क्षेत्र के विविध प्रभागों में कचरे की समस्या गंभीर बनी हंै। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है तो आवारा पशु और श्वानों से लोग परेशान हुए है, लेकिन प्रशासन की ओर से समस्या के निवारण को लेकर किसी प्रकार ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हंै। जिसके चलते शिवसेना उध्दव ठाकरे गुट की ओर से माेर्चा निकालकर मनपा प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया। इस माेर्चे में शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे, जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धानेपाटील, जिला प्रमुख मनोज कडू, श्याम देशमुख, महिला मोर्चा जिला प्रमुख प्रीति बंड, मनीषा टेंंभरे, उपजिला प्रमुख नरेंद्र निर्मल, नरेंद्र पडोले, विधानसभा संगठक नितीन हटवार, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, पंजाबराव तायवाडे, सुनील राऊत, विजय ठाकरे, असलम खान पठान, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, डॉ.राजेंद्र तायडे, ललित झंजाड, पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए थे।
Created On :   16 Aug 2023 1:39 PM IST