- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मूसलाधार बारिश से बचने पेड़ के नीचे...
मूसलाधार बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े बच्चाें पर गिरी बिजली

डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)। तिवसा परिसर में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई। उसी समय स्कूल से घर लौट रहे छह विद्यार्थी बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे खड़े थे। यह विद्यार्थी जिस पेड़ के नीचे खड़े थे। उस पर अचानक गाज गिरी और विद्यार्थी वहां से दूर जा गिरे। घटना में पांच विद्यार्थी जख्मी हुए और एक छात्र झुलसने से उसका गणवेश भी जल गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गाज गिरने की घटना में जख्मी हुए विद्यार्थियों में राधे कालु बारस्कर (9), प्रियंका कालू बारस्कर (8), जयवंती कालू बारस्कर (12), शर्मिला कालू बारस्कर (11), हरिदास कालू अखंडे (7) और पूजा कालु अखंडे (5) गाज गिरने से जख्मी हुए विद्यार्थियों के नाम हैं। यह सभी मासूम छात्र शिरजगांव मोझरी स्थित जिला परिषद शाला में पढ़ते हैं। पिछले तीन वर्षो से बारस्कर का परिवार मध्यप्रदेश के बैतूल से रोजीरोटी की तलाश में तिवसा तहसील में आए वे शिरजगांव मोझरी में कठाले के खेत में रहते हैं।
काेलवन क्षेत्र के खेत के पास सभी विद्यार्थी दोपहर 5.30 बजे के दौरान घर लौट रहे थे। उस समय अचानक बिजली की गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। जिससे सभी विद्यार्थी नीम के पेड़ के नीचे रुके थे। उसी समय बिजली पेड़ के पास गिरी और यह छह विद्यार्थी फेंके गए। किसी के पेट पर तो किसी के सिर पर, तो किसी के पैर को मार लगा। राधे नामक लडकी का ड्रेस इस घटना में जल गया और वह झुलस गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Created On :   5 July 2023 2:46 PM IST