- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नाबालिग से देसी कट्टा व तीन जिंदा...
नाबालिग से देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

By - Bhaskar Hindi |5 Aug 2023 3:19 PM IST
दूसरे राज्य से खरीदकर लाया गया था कट्टा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में देसी कट्टा लेकर घूम रहे नाबालिग को विशेष दल पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी के पास से एक देसीकट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि वह बंदूक उसके परिचित ने दूसरे राज्य से खरीदकर लाकर दी थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाईगिरी का था भूत सवार : शहर के ऐसे कई नाबालिग देखे गए हैं, जो विविध संगीन वारदात को अंजाम देने से नहीं कतराते थे। कई नाबालिग पर मामले भी दर्ज हुए है। इसी कड़ी मोें नामजद नाबालिग कई बार देसीकट्टा लेकर घूमता रहता था। जिस पर भाईगिरी का भूत सवार था। पुलिस ने 58 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है।
Created On :   5 Aug 2023 3:19 PM IST
Tags
Next Story