- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- रायली प्लॉट के हुक्का पार्लर पर...
रायली प्लॉट के हुक्का पार्लर पर छापा, चार आरोपी हिरासत में

डिजिटल डेस्क, अमरावती । विशेष दल पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रायली प्लॉट से सटे परिसर में चल रहे हुक्का पार्लर में छापामार कार्रवाई कर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई में मौके से 12 हजार रुपए का माल जब्त कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सतीधाम मंदिर के सामने ही अवैध तरीके से हुक्का पार्लर चल रहा था। इसकी गोपनीय जानकारी विशेष दल पुलिस को मिलते ही सोमवार शाम 7 बजे पुलिस ने जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की। तलाशी लेने पर टेबल पर कुछ युवक हुक्के का कश लेते रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस ने मौके से प्रणय प्रमेंद्र शर्मा, भावेश राजेश चौधमल, अतुल भीमराव जाधव और अन्य एक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर मौके से तीन हुक्का पॉट बरामद हुए है। जिसकी कींमत 12 हजार रुपए से अधिक बताई गई है। चारों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया।
Created On :   1 Aug 2023 4:14 PM IST