सोनी हत्याकांड : लव जिहाद की आशंका

सोनी हत्याकांड : लव जिहाद की आशंका
हिंदू महासभा के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष शक्ति महाराज ने लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हिंदू महासभा के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष शक्ति महाराज ने आरोप लगाया कि अमरावती के खोलापुरी गेट थाने के तारखेड़ा निवासी में मनोज सोनी की हत्या की वजह लव जिहाद हो सकती है। सोनी ने हिंदू युवती को मुस्लिम युवक से लव जिहाद के चंगुल में जाने से बचाने का प्रयास किया जिससे उस पर 2-3 महीने से नजर रखी जा रही थी और फिर उसकी हत्या कर दी। हम पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में श्री शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्तान, हिंदू महासभा के नेतृत्व में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे।

इस अवसर पर राजकमल व जयस्तंभ चौक पर सोनी को देंगे श्रद्धांजलि : उन्होंने कहा कि सोनी हत्याकांड और गोवंश तस्करी को लेकर हम 11 जुलाई को बंद रखने वाले थे। किन्तु पुलिस की तत्पर्य कार्रवाही और गोवंश हत्या रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की सूचना केंद्र और प्रदेश से मिली है। इस वजह से अब हम 11 जुलाई के आंदोलन को रद्द कर राजकमल और जयस्तंभ चौक पर स्व. मनोज सोनी को श्रद्धांजलि देंगे।

गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग : उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा दिया जाए। इससे गोरक्षकों पर को धमकियां मिल रही हैं। हमें भी एक जगह रोक लिया था फिर पुलिस की मदद लेकर बचकर आए। ईद पर हजारों की संख्या में गोवंश की हत्या की गई। इन सबको रोकने के लिए गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा देने की आवश्यकता है। कानून कड़े होंगे तो गौहत्या नहीं होगी।

Created On :   8 July 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story