- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- निकृष्ट दर्जे का अनाज आपूर्ति करने...
निकृष्ट दर्जे का अनाज आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें

डिजिटल डेस्क, नांदगाव खंडेश्वर(अमरावती)। तहसील व शहर में सरकार द्वारा पूरक पोषाहार योजना अंतर्गत घटिया दर्जे का अनाज दिया जाता है। जिससे त्रस्त महिलाओं ने शिवसेना के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में पंचायत समिति पर मोर्चा निकालकर गटविकास अधिकारी के टेबल पर मिर्च पाउडर फेंका तथा निवेदन सौंपकर अनाज की आपूर्ति करनेवाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की।
सरकार की ओर से पूरक पोषाहार योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाों को हर माह आहार दिया जाता है। सरकार ने यह योजना गर्भवती महिलाओं काे पूरा आहार मिले, इस उद्देश्य से अांगनवाड़ी केंद्र द्वारा दिया जाता है। लेकिन इसमें मिलनेवाली मूंगदाल, हल्दी, मिर्च पाउडर व चना घटिया दर्जे की होती है। जिससे गर्भवती माताओं बीमारियों का निमंत्रण इस आहार से मिल रह है। इस गंभीर समस्या की ओर अभी तक जिला परिषद ने ध्यान नहीं दिया है। मिलने वाले अनाज की तत्काल जांच कर संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग शिवसेना ने गटविकास अधिकारियों के टेबल पर मिर्ची पाउडर फेंककर, ज्ञापन सौंपकर की है। ज्ञापन सौंपते समय जिप सदस्या शोभा लोखंडे, पूर्व उपसभापति रेखा नागोलकर, रेवती परसंनकर, प्रतिभा काकडे, शहर प्रमुख निलेश इखार, गुणवंत चांदूरकर, बालू रावेकर, रवि ठाकुर, दिनेश पकडे, भुमेश्वर गोरे, निलेश कुकडे, अक्षय हिवराले, चेतन डकरे निलेश निचत, मनोज बनारसे, लीलाधर चौधरी, नीलेश मारोटकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   16 Jun 2023 3:52 PM IST