आमसभा: जिला बैंक का ड्राफ्ट खरीदने लग रही कतार

जिला बैंक का ड्राफ्ट खरीदने लग रही कतार
शनिवार 30 सितंबर को आमसभा, बैंक अधिकारियों ने साधी चुप्पी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर पिछले 40 वर्षो से कांग्रेस समर्थित पैनल का कब्जा रहा है। तीन माह पहले अचलपुर के विधायक बच्चू कडू ने कांग्रेस समर्थित कुछ संचालकों को अपने पक्ष में कर लिया और जिला बैंक के अध्यक्ष बन गए। वर्तमान में जिला बैंक पर बच्चू कडू के परिवर्तन पैनल का कब्जा है। इसीबीच अचानक पिछले तीन दिनों से जिले की दर्यापुर, अंजनगांव, अचलपुर, चांदुर बाजार व नांदगांव खंडेश्वर समेत अन्य तहसील की जिला बैंक की विविध शाखाओं में सहकार क्षेत्र की राजनीति से संबंधित लोगों ने 1 हजार 50 रुपए का ड्राफ्ट निकालने अचानक भीड़ बढ़ गई है। हालाकि बैंक का व्यक्तिगत सदस्य होने से इस तरह का ड्राफ्ट निकालने की जरुरत रहती है। किंतु जिला बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर सभी अधिकारी इस बाबत बोलना टाल रहे हंै। अब शनिवार 30 सितंबर को होनेवाली बैंक की आमसभा में इस मुद्दे पर घमासान होने की संभावना है।

अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष बच्चू कडू की अध्यक्षता में होनेवाली आमसभा में बैंक के व्यक्तिगत सदस्य नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया जाएगा। इस तरह की चर्चा अचानक सहकार क्षेत्र में चार दिन से चलने लगी है। जिसकी कोई अधिकृत पृष्ठभूमि न रहते हुए भी जिले की विविध तहसील में 1 हजार 50 रुपए का ड्राफ्ट निकालने लोगों ने भीड़ लग रही है। जिला बैंक के 21 संचालकों का व्यक्तिगत मतदार संघ, सहकारी नागरी बैंक सेवा सहकारी सोसाइटी से चुनाव किया जाता है। व्यक्तिगत मतदार संघ में 581 मतदाताओं का पंजीयन पिछले चुनाव में किया गया था तथा सहकारी नागरी मतदार संघ से 501 तथा सेवा सोसायटी से 604 मतदाता थे। पिछले 10 वर्षो में जिला बैंक में सदस्य बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं हुआ। किंतु बच्चू कडू बैंक के अध्यक्ष होने के बाद पहली ही आमसभा से पहले सदस्य बढ़ाने को लेकर निर्णय लिए जाने की संभावना बढ़ने लगी थी।

कानून में व्यवस्था नहीं : जिला बैंक की व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्र की सदस्य संख्या लगभग 1382 तक है। इसमें से मृत सदस्यों के वारिस को नियम के अनुसार सदस्य बनाया जा सकता है। नए सिरे से सदस्य बनाने की कानून में व्यवस्था नहीं है । - रवींद्र गायगोले, संचालक जिला बैंक

ड्राफ्ट के बारे में नहीं बता सकता : जिला बैंक की विविध शाखाओं में पिछले तीन दिनों से ड्राफ्ट निकालने ग्राहकों की भीड़ लगी है । इस तरह की जानकारी मुझ तक पहुंची। किंतु यह लोग ड्राफ्ट क्यों निकाल रहे यह मैं नहीं बता सकता। -राजेंद्र बकाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला बैंक

सभागृह में निर्णय होगा : बैंक के नाम से ड्राफ्ट निकाले जाने की जानकारी मुझ तक पहुंची है। लेकिन बैंक ने ऐसी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की। हर किसी कोई स्वतंत्र है। इसलिए ड्राफ्ट निकाल रहे होंगे। किसानों के व्यक्तिगत सदस्य होने की मांग पर निश्चित रूप से सभागृह में निर्णय होगा। -अभिजीत ढेपे, उपाध्यक्ष, जिला बैंक

Created On :   29 Sept 2023 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story