- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- न ओपीडी में डॉक्टर, न दर्द से...
न ओपीडी में डॉक्टर, न दर्द से कराहते मरीजों की ली जाती है सुध

विजय ऋषि, अमरावती । जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के तय समय 8.30 बजे कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं 9.30 बजे भी ओपीडी डॉक्टर्स न होने से सुनसान पड़ी थी क्योंकि ज्यादातर डॉक्टर ओपीडी का समय सुबह 10 बजे मान लिया है इस वजह से वह आराम से 10 बजे के बाद पहुंचते हैं जब तक मरीज इधर-उधर भटकते रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में ओपीडी के पंजीयन की खिड़की जरूर 8 बजे खुल जाती है लेकिन सफाई से लेकर अन्य काम 9 बजे शुरु होती है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरएमओ का आॅफिस ही 9 बजे तक नहीं खुलता है ऐसे में उन पर नजर रखेगा कौन ? यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
विधायकों ने भी जतायी थी नाराजगी : जिला अस्पताल की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। 2 दिन पहले विधायक रवि राणा ने जिला अस्पताल का दौरा कर समस्याएं सुधारने की चेतावनी सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सौंदले को दी थी। वहीं, बुधवार को विधायक प्रवीण पोटे ने जिला अस्पताल सहित अन्य जगह का दौरा मेडिकल कॉलेज की जगह के लिए किया किन्तु डॉक्टर सुधरने को तैयार नहीं हैं।
कई विभागों में लटके हैं ताले : मजे की बात यह है कि जिस ओपीडी के कक्ष में सुबह 8.30 बजे डॉक्टर को मरीज देखना शुरु कर देना चाहिए वहां 9 और 9.30 बजे भी ताले लटके हुए थे। ऐसे में बिना काम किए वेतन लेने वाली स्थिति निर्मित होती दिखाई पड़ रही है। जिला अस्पताल में कभी बोर्ड नहीं लगा है कि ओपीडी में डॉक्टर कम आएंगे। कक्ष क्रमांक 7-2 में एक बोर्ड लगा है जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाती सोनोने का नाम लिखा है और उसके नीचे उनका समय सुबह 10 से 1 बजे लिखा है। इसके अतिरिक्त कुछ ओपीडी में सिर्फ समय 10 से 1 लिखा है लेकिन किस डॉक्टर की ओपीडी है नाम ही नहीं लिखा है।
डॉक्टरों के नाम भी लिखे हैं अधूरे :ओपीडी कक्ष के बाहर किस विभाग की ओपीडी है यही समय में मरीजों को खासी जहोज्जद करनी पड़ती है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि अस्पताल में ज्यादातर डॉक्टर का नाम आधा लिखा हुआ है ऐसे में मरीजों के लिए एक बड़ी अड़चन होती है।
अनुपस्थित डॉक्टरों को भेजेंगे नोटिस :ओपीडी का समय सुबह 8.30 बजे से है। तय समय में ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले डॉक्टर्स को कारण बताओ नोटिस देंगे। आगे से ऐसा न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। -डॉ. दिलीप सौंदले, सिविल सर्जन
Created On :   29 Jun 2023 4:09 PM IST