- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पच नहीं रही भाजपा की सरकार, कई...
पच नहीं रही भाजपा की सरकार, कई राज्यों में असंतोष

डिजिटल डेस्क अमरावती। भारतीय जनता पार्टी की सरकार कई पार्टियों को पच नहीं रही है। महाराष्ट्र में सरकार बनने की स्थिति के बाद भी सरकार बनने नहीं दी। ऐसा ही असंतोष कई राज्यों में राजनैतिक पार्टियों में है। मणिपुर हिंसा की एक प्रमुख वजह यह भी है , लेकिन जो भी वहां हो रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जो सबको शर्मसार करने वाला है। यह बात भाजपा महाराष्ट्र के प्रमुख प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कही। वे राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद में बोल रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, तुषार भारतीय, राजेश वानखडे, मंगेश खोंडे, लता देशमुख, बादल कुलकर्णी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ ध्येय रखकर राज्य की महायुति सरकार ने विकास को गति दी। ग्लास्गो परिसद में 1.37 लाख करोड़ के निवेश का करार किया और हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल में 40 हजार करोड़ रुपए के उद्योग प्रकल्प प्रस्ताव रखे गए जो बेरोजगारी के सवाल पर स्थायी समाधान निकालेंगे। इससे सवा करोड़ रोजगार मिलने का अनुमान है। केंद्र सरकार के सहयोग से महाराष्ट्र सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के शिंदे-फडणवीस-पवार सरकार ने संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट घरकुल योजना को रेत न मिलना और स्वच्छता अभियान के बाद भी शहर में जगह-जगह बने कचरा घर पर यू-टर्न ले लिया। वह बोले रेत तस्करी रोकने राज्य सरकार नई रेत नीति लेकर आई लेकिन घरकुल को रेत न मिलने पर कुछ नहीं बोला। वहीं, सफाई की समस्या को स्थानीय मुद्दा बनाकर कोई भी जवाब नहीं दिया।
Created On :   8 Aug 2023 4:18 PM IST