- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नागपुर से अमरावती पहुंची नशे की खेप...
नागपुर से अमरावती पहुंची नशे की खेप पकड़ाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती । एमडी ड्रग्स की बढ़ती तस्करी को लेकर शहर पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। एक के बाद एक कार्रवाई शुरु कर दी है। नागपुर से अमरावती लेकर जा रहे पैडलरों को क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र मे जाल बिछाकर पकड़ लिया। अमरावती के आरोपी अब्दुल सलमान अब्दुल कदीर, अब्दुल फैजान उर्फ मोनू अब्दुल रौफ के पास से 19 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। दोनों की निशानदेही पर जाकिर कॉलोनी निवासी सैयद महेदिमिया सैयद पीर से 4 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। तीनों पैडलर को गिरफ्तार कर लिया जबकि नागपुर का आरोपी फरार बताया गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ नांदगांवपेठ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी के पास से 2 लाख 30 हजार रुपए कीमत की एमडी सहित 3 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
तीन दिन में 8 लाख की ड्रग्स जब्त
सोमवार को ही अपराध शाखा पुलिस ने मुंबई से लाया जा रहा 34 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया था। मामले मे पैडलर सूरज तिवारी को हिरासत में लिया था। अन्य नामजद 4 आरोपी फरार बताए गए हैं। वहीं, बुधवार को क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने 3 पैडलर से 23 ग्राम ड्रग्स जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीन दिन मे पुलिस ने 8 लाख रुपए का एमडी ड्रग्स जब्त की है। कार्रवाई को लेकर अन्य तस्करों में हड़कंप मच गया है।
अ. सलमान व फैजान के खिलाफ दर्ज हैं कई संगीन मामले
पुलिस ने नागपुर से ड्रग्स ला रहे अब्दुल सलमान व अब्दुल फैजान को हिरासत मे लिया था वह अमरावती में सैयद महेदिमिया के लिए काम करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि आरोपी अब्दुल सलमान पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, अब्दुल फैजान पर जानलेवा हमला करने के मामले दर्ज हैं।
नागपुर के सैयद आसिफ से लाया गया था ड्रग्स
शहर पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में अब्दुल सलमान और अब्दुल फैजान को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 19 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह ड्रग्स नागपुर के कोंढाली निवासी सैय्यद आसिफ से लाया था। जोिक अमरावती के जाकीर कॉलोनी निवासी सैयद महेदिमिया को देना था। पुलिस ने सैयद महेदिमिया को हिरासत में लेकर उससे 4 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। कारवाई महेन्द्र इंगले, गजानन राजमल्लू, सुनील लासुरकर, विनय मोहाड, जहीर शेख, अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे ने की है।
Created On :   28 July 2023 5:48 PM IST