नशे का कारोबार: तस्करों ने पहले भी पहुंचाई थी 1 क्विंटल गांजा की खेप

तस्करों ने पहले भी पहुंचाई थी 1 क्विंटल गांजा की खेप
  • फरार राजेश है मास्टरमाइंड
  • गिरफ्तार मारोडकर का तीन दिन पीसीआर बढ़ा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार रवि मारोडकर की अदालत ने तीन दिन और पुलिस कस्टडी बढ़ा दी है। वहीं फरार आरोपियों में राजेश सटरकर तस्करी का मास्टरमाइंड बताया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि इसके पहले आरोपियों ने राम नवमी के दिन ही 1 क्विंटल गांजे की खेप अमरावती से होते हुए मंुबई तक पहुंचाई थी।
उड़ीसा से कार के जरिए मुंबई 108 किलो गांजा ले जाया जा रहा था। जहां सीआईयू के दल ने बगिया होटल के पास कार्रवाई कर रवि मारोडकर को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस तस्करी में शामिल राजेश सटरकर और उसका साथी पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले। रवि को बुधवार तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए थे। पुलिस कस्टडी खत्म होने से बुधवार की दोपहर अदालत में पेश किया। अदालत ने शुक्रवार देर तक फिर पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है।

Created On :   12 Oct 2023 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story