- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मध्यप्रदेश सीमा पर चलनेवाले 11 शराब...
मध्यप्रदेश सीमा पर चलनेवाले 11 शराब अड्डों पर छापे, शराब की गई नष्ट

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले ग्राम तरोडा गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत व पांच लोग बीमार पड़े थे। जहरीली शराब से बीमार पांचों आदिवासियांे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद जिला ग्रामीण पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस के साथ समन्वय रखकर महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर चलनेवाले 11 गावठी शराब अड्डों पर छापामार मुहिम चलाई। इस छापामार मुहिम के तहत 4 लाख 68 हजार रुपए की शराब जब्त कर वह नष्ट की गई।
उल्लेखनीय है कि ग्राम तरोडा में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हुई थी तथा सीताराम परतेती (37), सुंदा धुर्वे (65), सिंधु धुर्वे (45), सुमेलाल कुमरे (सभी तरोडा) तथा सुखदेव उईके (धानोरा) आदि की तबीयत बिगडने ने से उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया था। ग्रामीण पुलिस के अनुसार जहरीली शराब पीने से बीमार पडे सभी पांच लोगों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है। इसीबीच जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने राज्य के सीमा को लग कर रहनेवाले मध्यप्रदेश के बैतूल के जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय रखकर 20 जुलाई को महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर रहनेवाले बेनोडा, मोर्शी, वरुड़, शेंदुरजना घाट, शिरजगांव, ब्राह्मणवाडा थाने के पुलिस अधिकारी तथा आठनेर, भैसदेही पुलिस के समन्वय से शेंदुरजना घाट में दो, वरुड थाना क्षेत्र में दो, बेनोडा थाना क्षेत्र में तीन और ब्राह्मणवाडा थडी थाना क्षेत्र में चार गावठी शराब अड्डों पर छापे मारे। इस तरह कुल 11 शराबअड्डों पर छापे मारकर 4 लाख 68 हजार रुपए की शराब जब्त की गई।
Created On :   22 July 2023 5:42 PM IST