- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शगुन मांगने आए किन्नर ने महिला के...
शगुन मांगने आए किन्नर ने महिला के सवा तीन लाख के आभूषण उड़ाए

- रिश्तेदार को नाचने में किया मग्न
- पास रखी बैग से उड़ा लिया माल
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत रहनेवाली एक महिला के घर उसके बेटे का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम 28 जून को रखा गया था। इस कार्यक्रम के अवसर पर शगुन मांगने आये एक किन्नर और उसके साथ ढोलकी बजानेवाले ने नकद राशि समेत लगभग 3 लाख 38 हजार रुपए के आभूषण चुरालिए। गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात तृतीयपंथी व ढाेलकी बजानेवाले व्यक्ति पर धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने कहा कि उसके बहन के घर बेटे का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम 28 जून को आयोजित किया था। जिसके लिए वह अपने बहन के घर आई थी। उसी समय तीन किन्नर और उनके साथ ढोलकी बजानेवाला वहां पहुंचे और नाच रहे थे। महिला ने उन्हें शगुन देने के लिए पर्स से 5 हजार रुपए निकाले और बैग पास में ही रख दिया। जो खुली थी। तीन में से एक केशरिया रंग की साड़ी पहने किन्नर ने महिला का हाथ पकड़कर उसे नाचने के लिए उठाया। जिससे बैग की ओर से उसका ध्यान हट गया। दोपहर 3 बजे के दौरान वह अपनी बैग देखने गई। बैग में सोने की कीमती आभूषण रखे थे। किंतु पर्स के भीतर एक छोटी पर्स रखी थी। जिसमे आभूषणों की डब्बी रखी थी। उस डब्बी मेंं 10 ग्राम का सोने का हार, 1 लाल मोती की माला, एक डायमंड पैंडल, कान के टाप्स और झूमके, दो साेने की अंगूठी व अन्य आभूषण इस तरह कुल 3 लाख 38 हजार रुपए कीमत के आभूषण गायब थे। महिला ने तत्काल गाडगेनगर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   1 July 2023 3:46 PM IST