सोयाबीन और तुअर की बीज चोरी कर भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार

सोयाबीन और तुअर की बीज चोरी कर भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार
7.22 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। सोयाबीन और तुअर के बीज का माल चोरी कर बेचने जा रहे आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। चांदुर रेलवे पुलिस शहर की सीमा पर आरोपी राहुल सुंबर भोसले (24) और सागर रतन पवार (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

मानसून की दस्तक होते ही किसानों ने बुआई की शुरुआत की है। वहीं बीज खरीदी के लिए किसानों की भीड कृषि केंद्र पर लगी है। लेकिन सरकारी कोटे से सोयाबीन और तुअर बीज का माल चोरी कर उसेे अधिक दामों में बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी मंगलवार को चांदुर रेलवे पुलिस को मिली। जिसे लेकर पुलिस ने कुरहा नगर के शिवाजी नगर और गौरखेडा परिसर में छापामार कार्रवाई की। तभी पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने चांदुर रेलवे से जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 34-एवी 0558 को रोका। आरोपी सागर पवार और राहुल भोसले को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 9 क्विंटल 58 किलो सोयाबीन और 7 क्विंटल 54 किलो तुअर के बीज बरामद हुए। पुलिस ने पिकअप वाहन समेत 7 लाख 22 हजार रुपए का माल जब्त किया।


Created On :   28 Jun 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story