- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- समाज कल्याण विभाग का लिपिक 10 हजार...
समाज कल्याण विभाग का लिपिक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आनेवाले अन्य पिछड़ा व बहुजन कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपसंचालक कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एंटी करप्शन विभाग ने 4 जुलाई को उसे उसके ही कार्यालय में ट्रैप किया। सत्यवान रामचंद्र बांबोर्डे (53) रिश्वत लेते पकड़े गए कनिष्ठ लिपिक का नाम है। शिकायकर्ता की पत्नी समाज कल्याण विभाग अंतर्गत चलाए जानेवाले श्री गोविंद गुरुकुल आश्रमशाला रिध्दपुर इस संस्था से 31 जुलाई को अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुई। निवृत्ति के बाद मिलनेवाला लाभ, जीपीएफ व पदोन्नति का बिल हासिल करने के लिए शिकायकर्ता ने पिछले वर्ष आवेदन किया। बिल के संदर्भ में पूछताछ की तब बांबोर्डे ने बिल जल्द से जल्द दिलवाने के लिए 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। आपसी समझौते के तहत बांबोर्डे ने काम के पहले 10 हजार रुपए व बिल मंजूर होने के बाद 2 हजार रुपए इस तरह 12 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारना मंजूर किया। जिससे मंगलवार को एसीबी ने उसके ही कार्यालय में जाल बिछाया। आरोपी ने वह रकम पंचों के समक्ष स्वीकारी। आरोपी के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, उपअधीक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक केतन मांजरे के नेतृत्व में वैभव जयाले, युवराज राठोड, राहुल वंजारी, विनोद घुले, नितेश राठोड, चालक सतीश किटुकले आदि ने यह कार्रवाई की।
Created On :   5 July 2023 3:28 PM IST