हाॅकर्स और नाॅन हाॅकर्स जोन के बारे में मनपा जल्द लेगी निर्णय

हाॅकर्स और नाॅन हाॅकर्स जोन के बारे में मनपा जल्द लेगी निर्णय
बाजार पंजीयन विभाग ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में हॉकर्स बढ़ने से मुख्य चौराहों पर यातायात में समस्या होने से नागरिक परेशान हो रहे हैं। इस पर मनपा को कई शिकायतें मिल रही हैं। समस्या को ध्यान में लेकर शहर में 18 हॉकर्स जोन तथा नॉन हॉकर्स जोन के बारे में जल्द ही बाजार व परवाना विभाग निर्णय ले सकता है।

शहर में मनपा सहित यातायात पुलिस ने 18 हॉकर्स जोन तय किए हैं। तीन प्रकार हॉकर्स के हैं। सड़के किनारे, चौक, मुख्य सड़क पर खड़े रहनेवाले, रास्तों के किनारे बैठकर बिक्री करनेवाले तथा शहरों की बस्तियों व चौराहांे पर घुमनेवाले विक्रेता शामिल हैं। इन हॉकर्सों की योग्य व्यवस्था करने हाल ही में हॉकर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में प्राथमिक स्वरूप में हॉकर्स कहां खड़े होने से उनके माल की बिक्री होगी, इस पर चर्चा की। दिनोंदिन हाॅकर्स की बढ़ती भीड़ को देखकर उन्हें निश्चित स्थान दिलाने मनपा निर्णय लेगी। जिन स्थानों पर हॉकर्स समिति व मनपा हॉकर्स को जगह देगी, उसी जगह हॉकर्स खड़े हो पाएंगे। साथ ही जो नाॅन हाॅकर्स जोन बनाए जाएंगे, जहां हॉकर्स बिक्री नहीं कर सकेंगे।

चुनाव के लिए निधि ही नहीं : बाजार व परवाना विभाग ने कामगार आयुक्त के निर्देश के अनुसार हॉकर्स समिति के चुनाव लेने के लिए मनपा के लेखा व वित्त विभाग से 20 लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन अब तक निधि नहीं मिली जिससे चुनाव नहीं हो पाए। चुनाव करवाने के बाद हाॅकर्स समिति कौन-से हॉकर्स को कौन-सी जगह देगी इस पर निर्णय लेगी।

बैठक लेकर लेंगे निर्णय : लाखों रुपए की ठगी के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज हाेते ही तीनों आरोपी फरार बताए गए है। कोतवाली पुलिस के अलावा अपराध शाखा पुलिस भी नामजद आरोपी अजाबराव भोंगाडे, सचिन मंुडाने और गणेश सोनवने की तलाश करने में जुट गई है।

Created On :   3 Aug 2023 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story