मनपा क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 26 पर पहुंचा

मनपा क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 26 पर पहुंचा
6 तहसीलों में 11 मरीज

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती मनपा क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकडा तेजी से बढ़ता जा रहा है। मनपा के बडनेरा और अमरावती क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है। वहीं, चांदुर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, भातकुली, अमरावती, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे आदि तहसील में 11 डेंगू के मरीज पाए गए। अमरावती मनपा द्वारा स्वच्छता की ओर अनदेखी करने से मनपा क्षेत्र में डेंगू की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, बढ़ती बारिश के कारण भी डेंगू के मरीज की संख्या बढ़ने का अनुमान जिला मलेरिया विभाग ने व्यक्त किया है। मनपा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढते डेंगू के मरीजों पर नजर डालें तो अमरावती तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 3 और भातकुली तहसील में 3 इस तरह 6 डेंगू के मरीज दो तहसीलों में ही पाए गए हैं। जहां एक ओर मनपा क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

जिले में चिकनगुनिया के 13 मरीज

डेंगू के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चिकनगुनिया के 13 मरीज पाए गए है। जिसमे सर्वाधिक 6 मरीज अमरावती तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जबकि चिकनगुनिया का एक मरीज मनपा क्षेत्र में मिला है। इसके अलावा चांदुर बाजार में 1, भातकुली 1, नांदगांव खंडेश्वर 1, धामणगांव रेलवे 3 , इस तरह चिकनगुनिया के 13 मरीज मिलने की जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी ने दी।

Created On :   4 Aug 2023 11:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story