जगताप को पराजित कर बच्चू कडू बने जिला बैंक के अध्यक्ष

जगताप को पराजित कर बच्चू कडू बने जिला बैंक के अध्यक्ष
रातोंरात बनी रणनीति

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के सहकार क्षेत्र में महत्वपूर्ण व किसानों की बैंक समझे जानेवाले जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक से कांग्रेस का वर्चस्व खत्म हो गया। इस बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव में परिवर्तन पैनल के संचालक तथा पूर्व मंत्री एवं अचलपुर के विधायक बच्चू कडू ने सहकार पैनल के संचालक तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप को एक वोट से पराजित कर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय संचालक अभिजीत ढेपे चुन लिए गए। इस चुनाव में विधायक बच्चू कडू के परिवर्तन पैनल के 6 संचालक, 2 निर्दलीय आर कांग्रेस नेता बबलू देशमुख और विधायक यशोमति ठाकुर के वर्चस्ववाले सहकार पैनल के 13 संचालक थे। इस पर रविवार की रात बनी रणनीति के बाद सहकार पैनल के 3 संचालकों को अपने पक्ष में शामिल कर बच्चू कडू ने अध्यक्ष पर कब्जा जमा लिया।

रात में बच्चू कडू ने दाखिल की उम्मीदवारी : पिछले डेढ़ साल तक निर्दलीय निर्वाचित हुए अभिजीत ढेपे और नरेशचंद्र ठाकरे सहकार पैनल के साथ थे। जिससे सहकार पैनल के पक्ष में 13 और 2 ऐसे कुल 15 संचालक थे। वहीं, विधायक बच्चू कडू के समर्थन में परिवर्तन पैनल के 6 सदस्य थे। रविवार की रात जिला बैंक के अध्यक्ष पद पर कब्जा करने मुंबई मंत्रालय से लेकर अमरावती तक राजनीतिक उठापटक चलती रही। सबसे पहले निर्दलीय नरेशचंद्र ठाकरे व अभिजीत ढेपे ने बच्चू कडू को समर्थन दिया।

अभिजीत ढेपे को उपाध्यक्ष बनाना तय हुआ और उसके बाद सहकार पैनल के तीन संचालकों को अपने खेेमे में लेकर विधायक बच्चू कडू अध्यक्ष बनने में सफल हो गए। ऐन समय पर बच्चू कडू ने अध्यक्ष पद पर और अभिजीत ढेपे ने उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी दर्ज करायी। इस चुनाव में विधायक कडू और अभिजीत ढेपे को 11 वोट मिले, जबकि वीरेंद्र जगताप और हरिभाऊ मोहोड को 10 वोट से संताेष करना पड़ा।

Created On :   25 July 2023 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story