समृद्धि महामार्ग पर एक्सीडेंट, 2 की मौत

समृद्धि महामार्ग पर एक्सीडेंट, 2 की मौत
ट्रक चालक की झपकी से हादसा

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)। तलेगांव थाना में गांव से कुछ दूर बने बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर ट्रक चालक की झपकी लग गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रक महामार्ग के डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक व क्लीनर की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23 एफ 7400 बैटरियां लेकर नागपुर से मुंबई जा रहा था। रात करीब 1 बजे के चैनल क्र.122/1एल के समीप ट्रक चालक को नींद आने से उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर से जा घुसा। ट्रक में एक्सआइड कंपनी की बैटरियां ट्रक की केबिन में आ गईं और केबिन चकनाचूर हो गया। हादसे में ट्रक चालक मोहम्मद फैज़ान मोहम्मद अली खान (37) व क्लीनर मोहम्मद मुमताज़ मोहम्मद शेख खान दोनों निवासी बिहार के बोधगया के शेरगाटी की मौके पर ही दबने की वजह से मौत हो गई। तलेगांव पुलिस व महामार्ग पुलिस केंद्र देवगांव ने घटनास्थल को भेंट देकर मुआयना कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच थानेदार रामेश्वर धोंडगे के मार्गदर्शन में पीएसआई कपिल मिश्रा, जमादार पवन अलोने, संदेश चव्हाण व महामार्ग पुलिस कर रही है।

Created On :   17 Aug 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story