- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पुलिस को चकमा दे रहे दो शातिर चोर...
पुलिस को चकमा दे रहे दो शातिर चोर छत्तीसगढ़ से पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अमरावती । वरुड़ तहसील में सर्वाधिक चोरी के मामले दर्ज होने से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। आरोपी दो से तीन साल से पुलिस को चकमा दे रहे मध्यप्रदेश के दो शातिर चोर संगमसिंह जगदीशसिंह बावरी व चरणसिंह गब्बूसिंह भादा को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपियों ने वरुड़ क्षेत्र में ही 22 चोरी की बात स्वीकारी है। आरोपियों के पास से 2 लाख 95 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
मध्यप्रदेश के पांढुर्णा निवासी आरोपी तीन साल से वरुड़ क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की गिरफ्त से फरार होने से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी संगमसिंह बावरी औरचरणसिंह भादा को हिरासत में लिया। जिसके बाद अमरावती के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल की अनुमति से प्रोड्युस वारंट पर दोनों आरोपियों को वरुड़ पुलिस ने हिरासत में लेकर अमरावती लाया। कड़ी पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने सिर्फ वरुड़ क्षेत्र में ही 22 चोरी करने की बात स्वीकार की है। उन 22 में से 10 मामलों में चोरी किया गया। 58 ग्राम सोने के जेवरात, 50 हजार रुपए नकद ऐसा कुल 2 लाख 95 हजार रुपए का माल जब्त किया है। दोनों कुख्यात अंतरराज्यीय चोर बताए गए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Created On :   4 Aug 2023 12:28 PM IST