अमरावती जिला अस्पताल के सारे वॉर्ड फुल, एक पलंग पर दो मरीजों का इलाज

वार्ड और स्टाफ की कमी से बढ़ी समस्या

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती का जिला अस्पताल मेंमरीजों की संख्या अधिक होने से वाॅर्ड फुल हो गए हैं। विशेष बात यह है कि वॉर्ड के सभी पलंगों पर मरीज होने के साथ ही एक पलंग पर दो मरीजों का उपचार चल रहा है। ऐसे में स्टॉप के पास मरीज को भर्ती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और गरीब मरीजों के पास निजी अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पैसे नहीं हैं।

जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से जिला अस्पताल में दो मरीजों को एक पलंग पर उपचार करने की समस्या बनी हुई है। विगत दिवस विधायक रवि राणा के दौरे के समय यह मुद्दा उठा था किन्तु वॉर्ड और स्टॉफ की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। वॉर्ड नंबर 8 और वॉर्ड नंबर 6 दोनों ही में मेडिसिन के पुरुष मरीजों को रखा जाता है। लेकिन दोनों ही वॉर्ड की ऐसी स्थिति रहती है कि एक पलंग पर दो मरीज लेट कर उपचार ले रहे होते हैं। इसके उल्ट जिला अस्पताल का 11 नंबर वाॅर्ड स्टॉफ की कमी के कारण चालू नहीं हो पा रहा है।

सफाई व्यवस्था में सुधार फिर भी गंदगी बरकरार : विधायक बच्चू कडू और विधायक रवि राणा के दौरे के बाद जिला अस्पताल की सफाई में सुधार दिखाई दे रहा है। काफी हद तक गंदगी कम हुई है लेकिन फिर भी गंदगी की समस्या खत्म नहीं हो रही है। कैजुअल्टी के शौचालय में हमेशा गंदगी बनी रहती है। बीच में बने आंगन में सीवर का पानी भर जाता है जो बीमारियों को आमंत्रण देता है।

Created On :   6 July 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story