युवक की पीठ पर चाकू से वार कर छीना मोबाइल

युवक की पीठ पर चाकू से वार कर छीना मोबाइल
अपने भाई को लेने जा रहे युवक को मुख्य बाजार में बनाया निशाना

डिजिटल डेस्क अमरावती। मोर्शी निवासी युवक अपने भाई को लेने के लिए जा रहा था। तभी मुख्य बाजार में तीन आरोपियों ने उसकी पीठ पर चाकू से वार किया और मोबाइल छीनकर भाग निकले। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जुनेद खान, शाहरुख खान और अक्षय कालमेघ के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। मोर्शी थाना क्षेत्र के धनोरा निवासी दीपक ब्रह्माजी परतेती (20) अपने छोटे भाई को लेने के लिए कोचिंग क्लास जा रहा था। तभी मुख्य बाजार में आरोपी जुनेद खान, शाहरुख खान और अक्षय कालमेघ पीछे से आए।

दीपक की पीठ पर चाकू से वार किया। जिससे वह घायल हो गया। तभी आरोपियों ने दीपक के पास से मोबाइल छीनकर भाग गए। मोर्शी पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी दीपक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखल किया। दीपक परतेती का बयान दर्ज कर तीनांे आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 4, 25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   27 July 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story