आरोप: व्यक्तिगत सदस्य बढ़ाने का मामला कोरी अफवाह : ढेपे

व्यक्तिगत सदस्य बढ़ाने का मामला कोरी अफवाह : ढेपे
एडीसीसी बैंक के उपाध्यक्ष ने कहा, अफवाह फैलाई और लोगों की कतार लग गई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (एडीसीसी) के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने कहा कि व्यक्तिगत सदस्य होने के लिए बैंक की शाखाओं में चार दिन से ड्राफ्ट निकालने लोगों की भीड़ लग रही है। अनेकों ने ड्राफ्ट निकाले भी है लेकिन सत्तारुढ संचालकों का व्यक्तिगत सदस्य बढ़ाने का वर्तमान में काेई विचार नहीं है। यह दावा उन्होंने एडीसीसी बैंक परिसर में पत्रकार परिषद में किया। इस अवसर पर संचालक आनंद काले व मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र बकाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 8 दिन सेे किसी ने अफवाह फैलाई और लोग कतारों में खड़े हो गए। जिले की अनेक तहसील की शाखाओं में व्यक्तिगत सदस्य होने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है। 1 हजार 50 रुपए के ड्राफ्ट निकाले जा रहे हैं। सदस्य बनने के लिए ड्राफ्ट निकालना जरुरी रहने से एक दिन में अनेकों ने ड्राफ्ट निकाले। किंतु इस बात का बैंक के व्यक्तिगत सदस्य होने के लिए कोई भी संबंध नहीं है। अभिजीत ढेपे ने बताया कि उपविधि बदली जा सकती है, लेकिन सदस्यता का कोई विषय नहीं है। बैंक का कामकाज नियमों के अधीन रहकर चलेगा। जिला मध्यवर्ती बैंक किसानों की बैंक है। इस कारण किसानों को 600 करोड़ का कर्जा 7 प्रतिशत पर दिया गया और उसमें 2 प्रतिशत भागीदारी सरकार की है। 1 प्रतिशत किसान की रहती है। बैंक ने किसानों को नियम के अनुसार ही कर्ज दिया है।

Created On :   30 Sept 2023 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story