ग्रामीणों ने श्रमदान कर की शक्ति नदी की सफाई

ग्रामीणों ने श्रमदान कर की शक्ति नदी की सफाई
5 ट्रैक्टर गाद निकालकर जीवनदायनी को बनाया सुगम

डिजिटल डेस्क, जरुड़(अमरावती)। एकता में अपार ताकत होती है। इसका अनुभव जरुड़वासियों ने सोमवार 19 जून को करवाया। माझी वसुंधरा अभियान 4.0 के तहत जल तत्व पर जरुड़ गांव से गुजरनेवाली शक्ति नदी का गाद श्रमदान कर निकाली गई। सोमवार को ग्रामवासियों ने 5 ट्रैक्टर गाद निकाली। इससे नदी का गहराईकरण होकर बारिश का पानी इसमें बड़े पैमाने पर जमा होने की आशंका जताई जा रही है। एक ही दिन में दो स्थानों पर जरुड़ से मांगरूली मार्ग रेलवे पुल के करीब एवं जरुड़ से इसंब्री मार्ग पर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज ऑक्सीजन पार्क के करीब खेत से निकलनेवाली नदी का किनारा साफ कर गाद को ऑक्सीजन पार्क में डाला गया। गांव के सरपंच तथा पूर्व सैनिक सुधाकर मानकर, रवींद्र बानगडे, सचिव उल्हास तड़स, विष्णुपंत राऊत, अनिल देशमुख, सुनील हरले, संजय घोरपडे सहित गांववासियों ने अथक प्रयास किया।

Created On :   20 Jun 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story