पुरानी रंजिश में दो गुट के बीच चलीं लाठियां और पत्थर

पुरानी रंजिश में दो गुट के बीच चलीं लाठियां और पत्थर
6 लोग हुए जख्मी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा के छत्री चौक पर पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। एक-दूसरे पर लाठी और पथराव किया। जिसमेंं प्रहार पार्टी के बडनेरा संपर्क प्रमुख समेत छह लोग घायल हुए हैं। इस घटना से बडनेरा क्षेत्र समेत जिला अस्पताल में भी तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। । आखिरकार पुलिस को कड़ा बंदोबस्त लगाना पड़ा। बडनेरा पुलिस ने दोनो ही गुट की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बडनेरा के छत्री चौक निवासी प्रेम चौधरी यह किराए के घर में रहता है। प्रहार का बडनेरा संपर्क उमेश मेश्राम की उससे पहले से पहचान है। प्रेम चौधरी के मानस पिता रमेश प्रल्हादराव निंबालकर यह छत्री चौक के पानटपरी पर गए थे। जहां उमेश मेश्राम, मुकेश बाबूलाल गोसावी व अजय बनसोड पहले से खड़े थे। मुकेश ने पुराने विवाद को लेकर रमेश निंबालकर के साथ झगड़ा किया आैर मारपीट शुरू की। घटना की जानकारी प्रेम चौधरी और उसकी मां को मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने प्रेम चौधरी और उसके मां पर भी हमला कर दिया। गुस्से में आकर प्रेम चौधरी ने उमेश, अजय और मुकेश पर लाठी से हमला किया। दोनों ही गुटों के बीच जमकर मारपीट होने से छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी जख्मियों को जिला अस्पताल लाया। लेकिन अस्पताल में भी जख्मियों की खुन्नस कम होने का नाम नहीं ले रही थी। लोगों की भीड बढते देख बडनेरा, कोतवाली पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया। देर रात दोनों ही गुटों की शिकायत पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Created On :   2 Jun 2023 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story