सो रहा था परिवार, अचानक हुआ धमाका, दहले यावलीवासी

सो रहा था परिवार, अचानक हुआ धमाका, दहले यावलीवासी
5-6 मकानों के खिड़की-दरवाजे टूटे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। माहुली थाना क्षेत्र के यावली निवासी जितेंद्र होले के घर में मंगलवार की देर रात 2.15 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि गहरी नींद में सो रहे होले परिवार के साथ ही यावलीवासी धमाके से दहल गए। धमाके से घर का सारा सामान टूटकर बिखर गया। इसका असर आसपास के घरों पर भी दिखाई दिया। 5 से 6 घरों के खिड़कियों के शीशे टूट गए। घटना को लेकर यावली में सनसनी फैल गई। ग्रामीण पुलिस अधिकारी से लेकर कर्मचारी और विविध दल मौके पर जांच में जुटे। पुलिस धमाके का कारण जानने की कोशिश कर रही है।

प्राथमिक रिपोर्ट में ड्रेनेज लाइन से विस्फोट का अनुमान : विस्फोट के बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, फॉरेंसिक लैब के अधिकारी और बीडीडीएस का दल ने मौके पर पहुंच कर जांच की। सभी दलों ने घर का काफी बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं दिखा और न ही घरेलू सिलेंडर से विस्फोट हुआ। ऐसे में ड्रेनेज लाइन की गैस जमा होकर घर में विस्फोट होने का प्राथमिक अनुमान पुलिस अधिकारी लगा रहे हैं।

नमूने लेकर फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी : फॉरेंसिक टीम ने मौके से अलग-अलग नमूने लेकर अमरावती के फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे हैं। फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद विस्फोट का कारण पता लगेगा। विस्फोट से जीतेंद्र होले के घर का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घर के खिड़की, दरवाजे और दीवार में भी दरारें आ गईं। 3 मंजिला इमारत रहने से बड़ा हादसा भी हो सकता था।

छावनी में तब्दील हुआ गांव : विस्फोट की जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखकर माहुली के थानेदार मिलिंद सरकटे दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, एसडीपीओ सूर्यकांत जगदाले, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, चांदुर बाजार के पुलिस निरीक्षक सूरज बोंडे, शिरखेड के थानेदार सूरज तेलगोटे आदि दल के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहंुच जांच में जुट गए। घटना को लेकर यावली में विविध तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है।

Created On :   20 July 2023 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story