यशोमति ठाकुर को धमकाने वाला लिया हिरासत में

यशोमति ठाकुर को धमकाने वाला लिया हिरासत में
  • मामला संभाजी भिड़े के व्याख्यान के बाद विवाद का
  • पूर्व पालकमंत्री यशोमति को ट्विटर पर धमकी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती दौरे पर संभाजी भिड़े के व्याख्यान के बाद एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप दौर शुरु था। इसी बीच पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने संभाजी भिड़े पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे मामला काफी गरमाया था। इसीबीच 30 जुलाई को ट्विटर पर यवतमाल के कैलाश सूर्यवंशी ने पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी थी। गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी कैलाश सूर्यवंशी की तलाश करने में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने नामजद कैलाश सूर्यवंशी को यवतमाल से हिरासत में लिया। वहां से अमरावती लाया गया।

दाभोलकर जैसा हर्ष करने की दी थी धमकी : 27 जुलाई को शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संभाजी भिड़े का अमरावती में व्याख्यान था। इस दौरान महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर काफी बवाल मचा था। अमरावती से लेकर विधानसभा तक मामला गूंजा था। इसी बीच पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने संभाजी भिडे़ पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की जिसके बाद यवतमाल के कैलाश सूर्यवंशी ने ट्विटर पर यशोमति को दाभोलकर जैसा हर्ष करने की धमकी दी। 31 जुलाई को हरिभाऊ मोहोड की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर विविध दल तैयार कर जांच शुरू की।


Created On :   9 Aug 2023 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story