युवक को चाकू की नोंक पर लूटनेवाले तीन आरोपियों को दबोचा

युवक को चाकू की नोंक पर लूटनेवाले तीन आरोपियों को दबोचा
छीनकर फरार हो गए थे आरोपी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ के छत्री तालाब परिसर में तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर युवक के गले से सोेने की चेन, मोबाइल और रुपए छीनकर फरार हो गए थे। मामले में राजापेठ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जय कडू (23), अभिषेक रमेष डिक्याव (23) और देवानंद मेडावी (21) को गिरफ्तार किया है।

कंवर नगर निवासी युवक दोस्तों के साथ छत्री तालाब परिसर में घूमने गया था। तभी दोपहिया से पहुंचे आरोपी जय कडू, अभिषेक डिक्याव और देवानंद मडावी ने युवक से मारपीट कर उसके गले पर चाकू लगाकर धमकाया। युवक के गले से 10 ग्राम सोने की चेन, मोबाइल, जेब से हजारों रुपए ऐसा कुल 58 हजार रुपए का माल छीनकर भाग गए। राजापेठ थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई। तीन दिन से आरोपी फरार थे। गुरुवार की सुबह तीनों आरोपियोंं को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए गए हैं। जिन पर हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट, चोरी, घरों में सेंधमारी, लूटपाट, डकैती जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट, पीएसआई गजानन काठेवाडे, सागर सरदार आदि ने की।

Created On :   18 Aug 2023 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story