सुलझी जलसमस्या : 317 गांव के लोगों को मिली राहत

सुलझी जलसमस्या : 317 गांव के लोगों को मिली राहत
जलसमस्या का स्थायी निपटारा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से जिले के अनेक गांवों की प्यास बुझाई जाएगी। 661 में से 317 योजनाओं की समीक्षा की गई, जो सफल रही। विशेष यह कि इस याेजना के तहत अनेक गांव कसबों में पहली बार नल योजना पहुंचने से वहां के लोगों की जलसमस्या का स्थायी निपटारा हुआ है। जिला परिषद के सीईओ अविश्यात पंडा ने स्वयं इस योजना का परीक्षण कर उसकी समीक्षा की। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा मेलघाट समेत जिले में जलजीवन मिशन योजना अमल में लाई जाती है। अतिदुर्गम, सूखाग्रस्त तथा दुर्गम बस्तियों में प्रति व्यक्ति 55 लीटर शुध्द जलापूर्ति करना इस योजना का उद्देश है।

जिला परिषद ने 661 गांवों के लिए 661 योजनाओं के काम हाथों में लिए थे। इसमें से 50 प्रतिशत काम अब तक पूर्ण हुए है। जबकि शेष काम भी दी हुई अवधि में पूर्ण किए जाएंगे। इस तरह की जानकारी जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने दी। इस बीच 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर 661 में से 317 योजनाओं का सफल परीक्षण किया गया है। इस योजना द्वारा संबंधित गांवों के ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हुआ है। आनेवाले समय में संबंधित योजनाओं के शेष मामुली काम पूर्ण किए जाएंगे। ऐसा प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है। इन योजनाआंंे के माध्यम से इन गांवों के जलसंकट की समस्या का निपटारा होगा। जबकि इसमें से कुछ गांवों को पहली बार नल द्वारा शुध्द पानी उपलब्ध होगा। जलजीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने का प्रशासन का उद्देश्य है।

Created On :   18 Aug 2023 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story