अमरावती में पूर्णा प्रकल्प के 7 गेट खोले

अमरावती में पूर्णा प्रकल्प के 7 गेट खोले
नदी तट के गांवों में अलर्ट

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सप्ताहभर से पश्चिम विदर्भ में लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू है। इस दौरान अमरावती जिले के सबसे बड़े प्रकल्प उर्ध्व वर्धा से मध्यम प्रकल्पों कैचमेट एरिया में जोरदार बारिश होने की वजह से प्रकल्पों का जलस्तर बढ़ा है। जिसके चलते प्रकल्प में बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए सोमवार, 24 जुलाई को पूर्णा प्रकल्प के कुल 9 गेट में से पहले 5 गेट व रात 8 बजे से 7 गेट 30 सेंमी तक खोले गए हैं। जिससे प्रकल्प का पानी नदियों में छाेड़ा जा रहा है। यहां बता दें कि प्रकल्प से निरंतर छोड़े जा रहे पानी की वजह से पूर्णा नदी उफान पर बह रही है। जिससे प्रशासन ने नदी तट के गांवों में अलर्ट जारी किया है।

Created On :   25 July 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story