- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- फिर चोरों ने वन क्षेत्र से ट्रैप...
फिर चोरों ने वन क्षेत्र से ट्रैप कैमरे किए पार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा के चंद्रभागा परिसर में वन्यप्राणियों पर निगरानी रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। अज्ञात चोरों ने मेमरी कार्ड और ट्रैप कैमरे चोरी करने का मामला सामने आया है। वनरक्षक सुरेंद्र धांडे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चिखलदरा थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र के चंद्रभागा परिसर में वनरक्षक सुरेंद्र धांडे बुधवार को गश्त लगा रहे थे। इस समय जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने दो कैमरों से मेमरी कार्ड और दो ट्रैप कैमरे चोरी कर लिए हैं। जिसकी कीमत 32 हजार रुपए बताई गई है। वन्य प्राणियों की गतिविधि और शिकारियों पर नजर रखने के लिए यह ट्रैप कैमरे लगाए जाते हंै। लेकिन कुछ दिन पहले ही इसी वन क्षेत्र परिसर से चार ट्रैप कैमरे चोरी कर लिए गए थे। बारिश में वन्य प्राणी जंगल में अधिकतर देखे जाते है। जिसके चलते शिकार के मामले भी बढ जाते है। वन रक्षक सुरेंद्र धांडे ने थाने में ट्रैप कैमरे चोरी की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   21 July 2023 3:36 PM IST