- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दो लोगों के साथ 2.65 लाख रु. की...
दो लोगों के साथ 2.65 लाख रु. की ऑनलाइन ठगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर के फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में एक ही दिन ऑनलाइन ठगी के दो मामले दर्ज सामने आए। दोनों घटनाओं में कुल मिलाकर 2 लाख 65 हजार से दोनों शिकायतकर्ताओं को ठगा लिया। एक महिला का मोबाइल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रुक्मिणी नगर शाखा में खाता है। उसके खाते में 2 लाख 48 हजार रुपए जमा हैं। उन्होंने घर की लोहे की अलमारी बेचने के लिए ओएलएक्स एप पर विज्ञापन दिया। 13 जुलाई को उसे फोन आया महिला ने अलमारी की कीमत 6 हजार रुपए बताई। उसने 5 हजार रुपए में मांगी और फोन काट दिया।
एक घंटे बाद फोन कर कहा लिंक नहीं हो रही है। मैं आर्मी में हूं आप मुझे फोन पर 50 रुपए भेजो। महिला ने 50 रुपए भेजे ऐसे 4 बार रुपए भेजे। महिला काम में लग गई बाद में मोबाइल देखा तो 1 लाख 79 हजार रुपए निकाल लिए। तत्काल शिकायत पर 93 हजार रुपए वापस मिल गए जबकि 86 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। एक अन्य घटना में यवतमाल जिले के उमरेड निवासी चंदन जाधव (29) नामक युवक अमरावती के टीबी अस्पताल के सामने चाय की कैंटीन पर बैठा था। एक महिला ने कॉल कर इंस्टाग्राम पर 3 लोगों को फॉलो करने पर अकाउंट में 250 रुपए जमा हुए।
बाद में टेलीग्राम पर लिंक भेजकर टास्क खेलने 69 हजार रुपए भरवाए और उस पर 40 प्रतिशत बोनस मिलने का लालच दिया। युवक ने उसके मोबाइल से दोपहर 2.48 बजे नरेश नाईक नामक व्यक्ति की आईडी पर 69 हजार रुपए भेजे। इस तरह चंदन जाधव के खाते से 1 लाख 79 हजार रुपए निकाले गए। इन दोनों घटनाओं में फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 419, 420 व 66 (ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   22 July 2023 5:35 PM IST