अलमारी से 4.85 लाख के आभूषण मजदूरों ने किए पार

अलमारी से 4.85 लाख के आभूषण मजदूरों ने किए पार
मामला सामने आते ही पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत हमालपुरा के निकट गांधी नगर में एक आरा मशीन व्यवसायी के घर के निर्माणकार्य पर काम करनेवाले दो मजदूरों ने 17 जून से 6 जुलाई के बीच 97 ग्राम के आभूषण चुराए। घटना प्रकाश में आते ही राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने चंद घंटों में दोनों कामगारों को हिरासत में लेकर उनसे 3.95 लाख के आभूषण जब्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चिचफैल निवासी विक्की उर्फ नरम गजानन सोनोने (23) व रवि नगर निवासी ऋषभ गोविंदराव देशमुख का समावेश है। गांधी नगर निवासी सनमितकौर उपेंद्रसिंह बग्गा (32) इस महिला के घर के तीसरे माले का निर्माणकार्य शुरू है। डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे माले पर जाने से मना कर दिया। जिससे वे निचले माले पर ही रहते थे। दूसरे माले पर स्थित उनके बेडरूम की अलमारी में 97 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे। जिसकी कीमत 4 लाख 85 हजार रुपए बताई गई है। 6 जुलाई को जब सनमित कौर ने अपने बेडरूम में जाकर देखा तो वहां से आभूषण गायब थे। उन्होंने निर्माणकार्य करनेवाले मजदूरों पर संदेह जताया तब पुलिस ने गांधी नगर के पास ही चिचफैल में रहनेवाले विक्की सोनोने का पता लगाया। लेकिन वह परतवाडा तहसील के ग्राम खरपी गया था। पुलिस ने वहां जाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की इस घटना में रवि नगर के ऋषभ देशमुख ने उसका साथ देने की बात कबूली। दोनों के पास से 3 लाख 95 हजार रुपए कीमत के आभूषण जब्त किए। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें एक दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई है। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, एसीपी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, पीएसआई राहुल महाजन, सागर सरदार, छोटेलाल यादव, निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, नरेश मोहरिल, शेख वकील, अमोल खंडेजोड आदी ने यह कार्रवाई की।

Created On :   8 July 2023 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story